Bihar Bullet Train:
बिहार: वाराणसी से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के 5 शहरों से होकर गुजरेगी. रेलवे के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की तैयारियां आखिरी चरण में हैं और सूत्रों के अनुसार, जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बुलेट ट्रेन का यह रूट बिहार के पांच जिलों बक्सर, आरा, पटना, जहानाबाद और गया से होकर गुजरेगा.3 days ago
बिहार में बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर पूरी प्लानिंग तैयार है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. बता दें कि बनारस से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के पांच जिलों से होकर गुजरेगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बिहार को वे कौन-कौन से जिले हैं, जहां से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है.

आपको भी यह बताते चले कि वाराणसी से हावड़ा के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन बिहार के कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी. इनमें पटना, बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बुलेट ट्रेन के लिए एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

कहा जा रहा है कि पटना जिले में 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेडेट ट्रैक बनाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिस पर एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन बनाएं जाएंगे.
वहीं बिहार के जहानाबाद के 28 गांवों से बुलेट ट्रेन गुजरने की जानकारी है. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए 77.3 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता होगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से परिवहन को बेहतर बनाया जाएगा. इसके साथ ही शहरों के बीच यात्रा करने में कम समय लगेगा.

जहानाबाद के अलावा बिहार के गया होते हुए भी बुलेट ट्रेन गुजरेगी. बताया जा रहा है कि गया के करीब 43 गांवों से होते हुए बुलेट ट्रेन गुजरेगी. इसके लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया की जानी है. बताते चले कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ट्रैक और स्टेशनों के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से वाराणसी और हावड़ा के बीच बेहद कम समय में सफर तय कर लिया जाएगा. वहीं इसके बिहारवासियों को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि बिहार के 5 मुख्य जगहों से बुलेट ट्रेन का ट्रैक गुजरेगा. बता दें कि बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. जिससे कम समय में लंबी दूरी तय कर ली जाएगी.